Pages

Fake pokemon go apps infiltrate google play store


'पोकेमॉंन गो ' गेम की लोक प्रियता को देखते हुए गूगल प्ले स्टोर पर कुछ लोगो ने फर्जी एवं खतरनाक एप्प्स डाल दिए हैं ।   Software  Security company (ESET ) ये एप्प्स फोन के लिए खतरनाक हैं । कंपनी ने बताया की किसी ने गूगल प्ले स्टोर पर जाकर 'पोकेमॉंन गो अल्टिमेट ' नाम का संदिग्ध एप्प डाल दिया था इस एप्प को बहुत से लोगों ने डाउनलोड कर चुके हैं । ESET के मुताबिक यह पहला ऐसा मैलवेयर वाला एप्प है, जो की फोन के स्क्रीन को लॉक कर देता है । फार्च्यून पर छपी रिपोर्ट के मुताबिक इस एप्प को डाउनलोड करने के बाद जब रन  करके इनस्टॉल  किया जाता है तो 'पोकेमॉंन गो ' के बजाये  'PI  Network ' नाम का एप्प इनस्टॉल हो जाता है । जो भी इस एप्प को रन करता है उसका फोन फ्रीज हो जाता है ।
  फोन को ठीक करने के लिए बैटरी निकल कर रिबूट करना पडता  है । रिबूट करने के बाद आपको ऐप्स में  'PI  Network ' कहीं नहीं मिलेगा । लगेगा की वह एप्प गायब हो गया है, लेकिन वह बैकग्राउंड में रन करते हुए 'फेक ऐड क्लिक ' जनरेट  करता रहता है ।
  यदि आपने भी कोई ऐसा एप्प इन्सटाल्ड कर दिया है तो जल्द से जल्द हटा दें । इसे हटाने के लिये फोन के ऍप्लिकेशन्स मैनेजर में जाना होगा । हला की ये अभी गूगल प्ले स्टोर और एप्पल के प्ले स्टोर पर अमेरिका, जापान,ऑस्ट्रेलिया,फ्लिपिंस, न्यू जीलैंड,ब्रिटेन और जर्मनी में उपलब्ध है।
  'पोकेमॉंन गो ' दरसल Argument  Reality App है जो कमरे और जीपीएस के जरिये काम करता है । इसमें पोकेमॉंन नाम के क्रीचर को पकडना होता है , जो डिवाइस के कमरे पर नजर आता है । यह गेम पूरी दुनिया में बहुत पॉपुलर हो चूका है । यह अभी कुछ हीं देशों में रीलीज़ किया गया है इसलिए लोग फेक और संदिग्ध एप्प इन्सटाल्ड कर रहें हैं ।


"Pokemonn Go 'Public dearness given game on Google Play Store Apps have entered some people false and dangerous. Software Security company (ESET) These Apps are hazardous. The company said that anyone going to the Google Play Store 'Go Pokemonn Ultimate' name was put questionable apps, many people have downloaded the app. ESET is the first app with malware which locks the phone screen. According to a report on Fortune After downloading the app is installed and then run "Pokemonn Go 'instead of' PI Network 'is the name of the app installed. The app also runs his phone is frozen.
  Phone have to reboot to fix the battery out. After rebooting your apps 'PI Network' will not get anywhere. He will take app has disappeared, but it runs in the background, the 'click add fake' generates.
  Even if you have an app Installed to remove as soon as possible. The phone will go to Applications Manager to remove it. These women now on the Google Play Store and Apple Online Store, America, Japan, Australia, Flipins, New Zealand, the UK and is available in Germany.
  "Pokemonn Go 'Argument Reality App fact, through the room and the GPS works. It would catch the Creature Pokemonn name, which appears on the device's features. The game has grown in popularity around the world is. Such activity has been released in some countries it is still so fake and suspicious people are doing Installed apps.
Previous
Next Post »