Pages

हैकिंग से बचने के लिए सोशल मिडिया पर लॉगइन इस्तेमाल करने में सावधान रहें

आये दिन होने वाले साइबर हमले सुर्ख़ियों में छाये रहते हैं. कभी किसी नेता का तो कभी फिल्म स्टार्स के अकाउंट हैक होते रहते हैं. इसलिए सावधान रहना बहुत महत्वपूर्ण है. जब आप किसी वेबसाइट पर जाते हैं तो वहां फेसबुक या गूगल अकाउंट से लॉगइन करने का विकल्प होता है. इन्हें सोशल लॉगइन कहा जाता है.

यदि आप एंड्राइड स्मार्टफोन पर ऐसे सोशल लॉगइन का इस्तेमाल करते हैं. और आप अपने गूगल अकाउंट का इस्तेमाल करके लॉगइन करते हैं. तो ये जानना ज़रूरी है कि गूगल के पास आपके बारे में क्या जानकारी है. तो इस बात का ध्यान रखिए. वर्ना आपके बारे में बहुत ज़्यादा डेटा कंपनी के पास तुरंत पहुंच जाएगा.
ऑनलाइन कंपनियां इन्हें बहुत पसंद करती हैं. क्योंकि उन्हें सब्सक्राइबर के बारे में पूरी जानकारी उन्हें तुरंत मिल जाती है. इनका कहना है कि सोशल लॉगइन रखने वाले सब्सक्राइबर को एक और पासवर्ड याद रखने की ज़रुरत नहीं होती है. और एक ही पासवर्ड को कई वेबसाइट पर इस्तेमाल करना भी सिक्योरिटी के लिहाज़ से ख़तरनाक है.
फेसबुक पर भी सभी कनेक्टेड ऐप के बारे में आपको जानकारी मिल जाती है और उसकी इजाज़त अगर आपने दी हुई है तो उसे बाद में बदला जा सकता है. 'लॉग इन विथ फेसबुक' का अगर आप कई वेबसाइट पर इस्तेमाल करते हैं तो ऐप को दी हुई इजाज़त को एक बार फिर से जांच लें. ऐसा करने से आप ऑनलाइन सुरक्षा के दायरे में रहते हैं.

आपको समझना होगा कि अगर फेसबुक, गूगल या ट्विटर के लॉग इन का इस्तेमाल करके आप दूसरे वेबसाइट पर जाते हैं तो उन कंपनियों को आपके इंटरनेट की आदतों के बारे में सभी जानकारी हो जाती है.
कुछ लोगों का मानना है कि एक ऐसा फेसबुक या गूगल अकाउंट बना लीजिये जिसे सिर्फ सोशल लॉगइन के लिए इस्तेमाल किया जाए. ये कोशिश अगर आप स्मार्टफोन के ज़रिए करेंगे तो कहीं ऐसा न हो कि स्मार्टफोन में रखा डेटा ये वेबसाइट चुरा लें. इसलिए अगर कोई और लॉग इन इस्तेमाल करना है तो वो अपने डेस्कटॉप या लैपटॉप से ही कीजिये.
Previous
Next Post »