Unified Payment Interface (UPI)से Cashless Transaction कैसे करे ।
हैल्लो दोस्तों , क्या आपको UPI (Unified Payment Interface ) के बारे में पता है ? शायद इसके बारे में बहुत कम लोगो को पता है । लेकिन जिनको UPI के बारे में पता है , वो इसका पूरा फायदा उठा रहे है । अगर आप भी UPI App Transaction का फायदा उठाना चाहते है , तो आप सही जगह है, क्योकि आज मैं आपको बताऊंगा की आप कैसे Unified Payment Interface (UPI) का प्रयोग करके Online Payment, Cashless Transaction, Send Money, Receive Money जैसे Service का प्रयोग कर सकते है ।
Financial Ministry Of India ने देखा की 500 और 1000 नोट बंद हो जाने के कारण . सभी लोग बहुत प्रश्न है . तो उन्होंने एक योजना बनाया की अगर बैंक से Cashless Transaction करने वालो की भीड़ कम हो जाये . तो लोगो को थोड़ा आराम मिलेगा . इसलिए Financial Ministry of India के आर्डर से सभी Bank ने अपना एक UPI App बनाया है . जिससे आप Play Store, itune से Download कर सकते है . Financial Ministry के अनुसार आप UPI Service का प्रयोग करके सभी बैंको के साथ Cashless Transaction कर सकते है तो चलिए देखते है । UPI एक्चुअली है क्या और UPI का प्रयोग कैसे करेंगे ।
Unified Payment Interface (UPI) ?
Friends Unified Payment Interface (UPI) एक Multi banking Payment System है . UPI का प्रयोग Basically Cashless Transaction के लिए होता है . जैसे की Fund transfer, Online Transaction, Send Money between Bank Accounts, Receive Money. Online electrics Bills,Online Shopping Payment, Water Bills, House rent Payment, etc,
पहले आप UPI Service का प्रयोग केवल Net Banking के द्वारा ही कर पाते थे . लेकिन 500 और 1000 बंद होने के कारण . सभी बैंक ने अपना -अपना UPI App लांच किया है . इस सभी UPI App का उसे आप Online Transaction के लिए कर सकते है . अगर आपके Account में Net Banking की सुबिधा नहीं है तब भी आप UPI के जरिये Online पैसे सेंड और रिसीव कर सकते हैं
For Example- अगर आपके पास Union Bank of India का Account है तो आप Google Play Store से Union Bank UPI App Download कर सकते हैं . और उसका प्रयोग Online Transaction के लिए कर सकते हैं।
Download UPI App For
- SBI (State bank of India)
- Union Bank
- Axis Bank
- ICICI Bank
- Panjab Nation Bank (PNB)
- Canara Bank
- United Bank of India (UBI)
- Bank of Maharashtra
- Vijya Bank
- Andhra Bank
- UCO Bank
- Oriental Bank Of Commerce
- IDBI Bank
- HDFC Bank
- Kotak Mahindra Bank
UPI App (Unified payment Interface) का प्रयोग कैसे करे:
दोस्तों अगर आप UPI App का प्रयोग करके Online Transaction करना चाहते हो तो इसके लिए आपको Bank जाने या Bank से Verify करने की जरुरत नहीं है बस आप सिंपल इस App को अपने Smartphone में Download कीजिये और UPI App में दिए गए निर्देश का पालन करके . Aap UPI App से Online Transaction Send Money, receive Money, fund Transfer, Donate, Loan ,EMI, Bill, Insurance Policy Payment कर सकते हैं ।
तो चलिए मैं आपको UPI App प्रयोग करने के बारे में कुछ Important Step बता देता हु , जो आपके लिए बहुत Helpful होंगे UPI App प्रयोग करने के लिए ।
दोस्तों अगर आप Cashless Secure Transaction करना चाहते है . तो आपके लिए UPI App सबसे best Option है . क्योकि इसमें आपको रियल Account प्रयोग नहीं करना पड़ता . UPI App में आप अपने Real Account से एक Virtual ID Create करते है,और आप उसी ID का प्रयोग करके Transaction करते है , जिसके वजह से आपका Account 100% Secure रहता है ।
वैसे भी अगर आपको UPI App Use करने में Problem हो रहा है,तो आप अपने Bank के Helpline Number पर काल करके इसके बारे में जानकारी हासिल कर सकते है ।
दोस्तों अगर आप Cashless Secure Transaction करना चाहते है . तो आपके लिए UPI App सबसे best Option है . क्योकि इसमें आपको रियल Account प्रयोग नहीं करना पड़ता . UPI App में आप अपने Real Account से एक Virtual ID Create करते है,और आप उसी ID का प्रयोग करके Transaction करते है , जिसके वजह से आपका Account 100% Secure रहता है ।
वैसे भी अगर आपको UPI App Use करने में Problem हो रहा है,तो आप अपने Bank के Helpline Number पर काल करके इसके बारे में जानकारी हासिल कर सकते है ।
Axis Bank – 1800 419 5959 or 1800 419 6969
Andhra Bank – 1800 425 1515
Allahabad Bank – 1800 226 061
Bank of Baroda (BOB) – 1800 102 4455
Bharatiya Mahila Bank (BMB) Registered Office Landline number is – 011- 47472100 (Not toll free)
Dhanlaxmi Bank – 1800 425 1747
IDBI – 1800 200 1947
Kotak Mahindra Bank – 1800 102 6022
Syndicate Bank -1800 425 5784
Punjab National Bank (PNB) -1800 122 222
ICICI Bank – 1800 102 4242
ICICI bank NRI – 1800 102 5600
Pocket ICICI – 1800 102 6708
HDFC Bank – 1800 227 227
Bank of india (BOI) – 1800 22 0229
Canara Bank – 1800 425 0018
Central Bank of india – 1800 200 1911
Karnataka Bank – 1800 425 1444
Indian Bank – 1800 4250 0000
STATE BANK OF INDIA – 1800 425 3800
Union Bank of India (UBI) – 1800 22 22 44 or 1800 208 2244
Uco Bank – 1800 103 0123
Vijaya Bank – 1800 425 5885 or 1800 425 9992 or 1800 425 4066
उम्मीद है ये पोस्ट आपको पसंद आया होगा और अपके लिए हेल्पफुल रहा होगा । अगर आपके पास इस पोस्ट के बारे में कोई भी सुझाव या विचार है | तो आप हमें कमेंट जरुर करे ।
Seoupdatescenter ब्लॉग पर आने के लिए आपका धन्यवाद ।
Sign up here with your email
ConversionConversion EmoticonEmoticon